चेपा

चेपा 
मूली के बीज के लिए उगाई गई फसल में इस कीट के शिशु व प्रौढ़ पत्तियों व फलियों से रस चूसकर नुकसान पहुंचाते हैं।

रोकथाम एवं सावधानियां 
1. आक्रमण के शुरू होने पर कीट-ग्रस्त  टहनियों को तोड़कर नष्ट कर दें।
2. 250-400 मि. ली. मिथाइल डेमेटान 25 ई.सी. या डाइमेथोएट 30 ईसी.को 250-400 लीटर पानी मेंमिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।

नोट:सिंगरों के लिए उगाई गई फसल पर 250-400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 250-400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।