पाऊडरी मिल्ड्यू

पाऊडरी मिल्ड्यू

पत्तियों के दोनों ओर, फलियों व तने पर सफेद चकत्ते दिखाई देते हैं।

रोकथाम 
फसल पर घुलनशील सल्फर (सल्फैक्स) 500 ग्राम प्रति एकड़ या बाविस्टिन 200 ग्राम प्रति एकड़ या कैराथेन 40 ई.सी.  80 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करेें। देर से पकने वाली (बीज हेतु) फसल में 0.1ः कैलेक्सिन भी लाभप्रद है।