आलू की फसल में सिंचाई का समय
आलू की फसल में सिंचाई का समय
अच्छा तो यह रहता है कि बिजाई खेत में पलेवा करने के बाद ही करें। पहला पानी बिजाई के 7-10 दिन बाद लगायें।
सिंचाई अक्तूबर और नवम्बर के महीनों में 7-10 दिन के अन्तर पर तथा दिसम्बर और जनवरी के महीनों में 10-15 दिन के अन्तर पर करनी चाहिए।
वैसे तो आलू के खेत में हर समय उचित नमी का होना अति आवश्यक है लेकिन बिजाई से 20-40 दिन तक उचित नमी का होना आवश्यक है। ध्यान रहे कि पहले दो पानी नालियों में डौल की आधी ऊँचाई तक ही लगाएं और डौल के = भाग से ऊपर तो पानी कभी नहीं लगाएं।