सूक्ष्म स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई
सूक्ष्म स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई
सूक्ष्म स्प्रिंकलर पद्धति (छिड़काव पद्धति) से आलू में सिंचाई करने से पैदावार व गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है।
इस विधि द्वारा सूक्ष्म स्प्रिंकलर को 2 घंटे प्रतिदिन अक्तूबर से नवम्बर में 3 दिन के अंतराल पर दिसम्बर से जनवरी में 4 दिन के अंतराल पर, फरवरी से खुदाई तक 5 दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए।
आलू के खेत में एक सूक्ष्मस्प्रिंकलर प्रति 6.48 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित करें जो 70 लीटर पानी प्रति घंटे के हिसाब से छिड़काव करें।
फव्वारा पौधों की ऊँचाई से ऊपर स्थापित किया जाना चाहिए।
सिंचाई खुदाई से 15 दिन पहले बंद कर देनी चाहिए।