• ये कीड़े फरवरी-मार्च में जौ की पत्तियों और बालियों से रस चूसते हैं। 12 प्रतिशत बालियां या सबसे ऊपर के पत्ते पर चेपा के समूह (एकसमूह में 10 कीट तक हों) मिलेंतो कीटनाशक का छिड़काव कीजिए।
रोकथाम:
400 मि.ली. मैलाथियान 50र्इ.सी. को 250 लीटरपानी में मिलाकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़कें।