दीमक
• बिजाई के समय दीमक का उपचार:
• दीमक की रोकथाम के लिए 100 किलोग्राम जौ के बीज को 600 मि.ली.क्लोरपाइरीफॉस 20र्इ.सी. से उपचारित करें। इस कीटनाशक को पानी में मिलाकर 12.5 लीटर घोल बनालें। फिर बीज को एकसार फर्श पर बिछा दें और यह घोल ऊपर से छिड़क दें। बीज को हिलादें ताकि यह घोल सब बीजों को लग सके। उपचारित बीज को रात भर सूखने के बाद हीबोयें।
नोट : 1. गोबर की कच्ची खाद का प्रयोग न करें।
2. पिछली फसल के अवशेषों को नष्ट कर दें।