नियन्त्रण एवं सावधानियां

       छोटी अवस्था में कातरा की सूण्डियां पत्तों पर बहुत संख्या में होती हैं। इसलिए पत्तों को सूण्डियों समेत तोड़कर नष्ट कर दें।

       कातरे के अण्ड-समूह को नष्ट करें।

       बड़ी सूण्डियों को कुचलकर नष्ट कर दें अन्यथा मिट्टी के तेल के घोल में डालकर नष्ट करें।

       कातरा की बड़ी सूण्डियों की रोकथाम के लिए 250मि.ली. मोनोक्रोटोफास (मोनोसिल/न्युवाक्रान )36 एस. एल. या 200 मि.ली. डार्इक्लोर्वास (न्यूवान)76 र्इ.सी.या 500 मि.ली. क्विनलफास (एकालक्स) 25 र्इ.सी. को 250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।