बीज उपचार
अन्य दलहनी फसलों की तरह अरहर की बिजाई करते समय राइजोबियम टीके से बीज उपचार अवश्य करे |
राइजोबियम टीके से बीज का उपचार
दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम कल्चर के टीके इसविश्वविद्यालय के माइक्रोबायलोजी विभाग एवं किसान सेवा केन्द्र से प्राप्त किये जासकते हैं।
एक टीका (50 मि.ली.) प्रति एकड़ बीज के लिए पर्याप्त है। एक खाली बाल्टी में 2 कप (200 मि.ली.)पानी में 50 ग्राम गुड़ घोलिये। एक एकड़ के बीज पर गुड़ का घोल डालें और ऊपर से राइजोबियम का टीका छिड़कें। बीजों को हाथ से अच्छी तरह मिला लें तथा बिजाई से पहले बीज को छाया में सुखा लें।