पारस

पारस किस्म को एच 82-1 के नाम से भी जानी जाती है
पौधे की उंचाई मध्यम दर्जे की तथा अर्ध फेलावदार होती 
है। 
इस किस्म में फलियों व फलन शाखयों की संख्या अधिक होती 
है
दाने छोटे, चिकने व भूरे रंग के होते 
है
आरम्भिक बढवार अच्छी होने के कारण यह किस्म पछेती बिजाई (मध्य जुलाई तक ) में भी अच्छी उपज देती  
है
यह किस्म  135 से 140 दिन में पक जाती 
है
इस किस्म की औसत 7-8 क्विंटल प्रति एकड़
 है।