खरीफ मूंग की बिजाई के लिए बीज की मात्रा व तरीका

खरीफ मूंग की बिजाई  के लिए बीज की मात्रा 6 से 8 किलोग्राम प्रति एकड डालने की सिफारिश की जाती है।
अच्छी उपज के लिए उपयुक्त फासला रखना जरूरी है। आवश्यकता से अधिक या कम पौधों की संख्या होने से उपज कम मिलेगी। इस फसल की पंक्तियों में 30 व 45 सैं.मी. (क्रमशः सिंचित व असिंचित क्षेत्र के लिए) दूरी रखकर पोरा अथवा केरा विधि से बिजाई करें।
अरहर के साथ भी कतारों के बीच में मूंग की फसल सफलतापूर्वक ली जा सकती है।