ग्रीष्मकालीन मूंग की बिजाई का समय

 ग्रीष्मकालीन मूंग की बिजाई का उत्तम समय पूरा मार्च है। इसके बाद इसकी बिजाई न करें वरना मानसून के आने से पहले फसल की कटाई नहीं हो सकेगी और मानसून की वर्षा से इसके नष्ट हो जाने का डर रहेगा। बिजाई के लिए 10 से 12 कि.ग्रा. बीज प्रति एकड़ डालें तथा कतारों में फासला 20-25 सैं.मी. रखें।