नर्सरी तैयार करने की विधि

नर्सरी तैयार करने की विधि :
नर्सरी के लिए क्यारी थोड़ी ऊंची जगह तैयार करें तथा मिट्टी में अच्छी सड़ी हुई कम्पोस्ट मिलाएं।
क्यारी की मिट्टी में 0.1 प्रतिशत की दर से बाविस्टीन डाल कर पानी लगाएं। क्यारी में बत्तर आने पर बीज बोएं तथा अच्छी छनी हुई कम्पोस्ट की पतली सी परत बीजों पर चढ़ा दें तथा उगने तक घास-फूस से ढक दें, जिसे पौधे उगने के बाद हटा दें।
क्यारी में बीज बोने के बाद से पौधे उगने तक फव्वारे से सुबह हल्की सिंचाई करते रहें।