डब्लू एच डी 943
• यह कठिया (ड्यूरम) गेहूंकी उन्नतकिस्म है
• यह समय की बिजाई, अधिकउपजाऊ व सिंचित दशा के लिए उपयुक्त
• बौनी किस्म
• भूरे रंग की बालियाँ
• दाने सख्त व शरबती
• पेस्टा बनाने के उपयुक्त
• पीला रतुआ, भूरा रतुआ एवं काला रतुआकी प्रतिरोधी
• करनाल बंट, खुली कंगीयारी, पाउडरी मिल्डयू आदिबिमारियों की प्रतिरोधी
• औसत पैदावार 20.8 क्विंटल /एकड़