सरसों की फसल के लिए मौसम आधारित सलाह
1. मौसम खुश्क रहने की संभावना को देखते हुए पकी हुई सरसों की फसल की कटाई शुरू करे |
2. हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए कटाई की गई सरसों की फसल के बंडल अवश्य बांधे।