बालों वाली सूण्डियां

लक्षण
  • इनसूण्डियों का आक्रमण अक्तूबर- नवम्बर में अधिक होता है। 
  • ये बहुभक्षी कीट हैं। इनकी सूण्डियां पत्तों को खा जाती हैं। 
  • आरम्भ में ये बालों वाली सूण्डियां सामूहिक रूप में रहकर फसल को हानि पहुँचाती हैं और बड़े होने पर अकेले-अकेले रह कर सारे खेत में फैल जाती हैं और फसल को भारी हानि पहुँचाती हैं।
  • रोकथाम
  • ऐसी पत्तियां जिन परसूण्डियां समूह में हों,तोड़ कर नष्टकर दें।


  • बड़ी सूण्डियोंकी रोकथाम केलिए 500 मि.ली. क्विनलफास25 ईसी. या 250 मि.ली.मोनोक्रोटोफॉस 36 एस.एल.या 200 मि.ली.डाईक्लोरवास 76 .सी.को 250 लीटर पानी में घोलबनाकर प्रति एकड़छिड़काव करें।