बिजाई का तरीका

  • उपचारित  दो आंख वाली पोरियों को खुड्डों में 2 फुट दूरी वाली कतारों मे 5 पोरियों तथा 2.5 फुट वाली कतारों में 7 पोरियां 3 फुट वाली कतारों में 8 पोरियां प्रति मीटर रखें।

  • बिजार्इ के बाद भूमि में नमी संरक्षण हेतु भारी सुहागा लगाएं ताकि गन्ने का जमाव ज्यादा हो सके ।

  • अच्छे जमाव के लिए गन्ने की बिजाई आधा सूखा खूड़ सिंचाई विधि करनीचाहिए। इस विधि में सूखे में खूड़निकलने के बाद खाद डालें व पोरीयां डाल कर, उनपर हल्की मिटटी डालने के बाद खूड़ कीआधी ऊंचाई तक सिंचाई करे तथा तीन चार दिन बाद सुहागा लगायें