काॅलर राॅट या तना गलन
काॅलर राॅट या तना गलन रोग का प्रकोप वर्षा ऋतु में अधिक होता है जिससे जड़ें व नीचे से तना गलने लगता है।
रोग के अधिक प्रकोप से पत्तियां पीली पड़ जाती हैं व पौधों की बढ़वार रुक जाती है।
फलों का आकार छोटा रह जाता है। बाद में पौधे सूख जाते हैं।
रोकथाम एवं नियन्त्रण
1.पौधों के चारों ओर पानी न खड़ा रहने दें।
2.रोगग्रस्त पौधों को तुरन्त निकाल कर नष्ट कर दें।