स्मट (कांगियारी) लक्षण

बालों की शुरू की अवस्था में जगह-जगह रोगग्रस्त दाने बनते हैं जो आकार में बड़े, चमकदार व गहरे-हरे रंग के होते हैं। बाद में ये भूरे रंग के हो जातेहैं। अन्त में इनमें काले रंग का पाऊडर-सा भर जाता है जो कि रोगजनक फफूंद के बीजाणु होते  हैं।