नर्सरी में खरपतवार नियन्त्रण

नर्सरी में बिजार्इ के 1-3 दिनबाद 600 ग्राम सोफिट (प्रेटिलाक्लोर 30 र्इ.सी. + सेफनर) प्रति एकड़ को 60 कि.ग्रा. सूखी रेत में मिलाकर या 1.2 लीटर ब्यूटाक्लोर (मचैटी र्इ.सी./डेलक्लोर र्इ.सी./ हिल्टाक्लोर र्इ.सी.) याथायोबेनकार्ब (सैटर्न र्इ.सी.) या पैण्डीमैथलीन (स्टाम्प) को 60 किलोग्राम सूखी रेत में मिलाकर अंकुरित धान के बोने के 6 दिन बाद एक एकड़ नर्सरी क्षेत्र में डालें। नर्सरी में मिले-जुले खरपतवारों के नियंत्रण हेतु 100 मि.ली. बिस्पाइरीबैक सोडियम (नोमिनी गोल्ड) 10 एसएल को 200 लीटर पानी में मिलाकर बिजार्इ के 15 दिन बाद प्रति एकड़ छिड़काव करें।