गुच्छा-मुच्छा रोग

गुच्छा-मुच्छा रोग कोंपलों के आगे गुच्छे से बन जाते हैं जोकि फूलों के स्थान पर आते हैं और इनमें हरी बारीक पत्तियां भी होती हैं।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

रोगी कोंपलें काटकर कैप्टान 0.2 प्रतिशत व मैलाथियान 0.1 प्रतिशत के मिश्रण का छिड़काव करें।
यह छिड़काव 10-12 दिन के अन्तर पर दोहराएं।

1.  सितम्बर महीने में 300 पी.पी.एम. (300 मि.ग्रा. प्रति लीटर पानी) नेप्थलीन ऐसिटिक एसिड का छिड़काव करें।

2.  अगेते फूलों को कैंची से काटें।