आल्टरनेरिया लीफ स्पाॅट

पत्तियों के ऊपर भूरे या गहरे रंग के धब्बे बनते हैं।
रोगग्रस्त पत्तियां झुलसी हुई दिखाई पड़ती हैं और बाद में गिर जाती हैं।
यह रोग आल्टरनेरिया नामक फफूंद द्वारा होता है।

रोकथाम 

रोकथाम के लिए काॅपर आक्सीक्लोराइड नामक दवा के 0.2 प्रतिशत घोल का छिड़काव 2 सप्ताह के अन्तर पर 2-3 बार करें।