कागजी कलां निम्बू

कागजी कलां के  फल गोल, थोड़ा छोटा, 40-50 ग्राम, पकने पर रंग पीला, छिलका पतला, नर्म गूद्दा रस से भरा हुआ (36 प्रतिशत) खटास और कुल घुलनशील तत्व (मिठास) क्रमशः 6.5 और 7 प्रतिशत होती है।
विटामिन सी 32 मि.ग्रा. प्रति 100 मि.ली. रस में।
फसल 55 किलोग्राम प्रति पौधा आती है।