डंकन

डंकन
फल मध्यम से बड़े आकार के गोल, चपटे, हल्के, पीले रंग के जिनकी लम्बाई 9-10 सैं.मी. और चैड़ाई 10-11 सैं.मी., औसत फल वजन 400-500 ग्राम, जिसके छिलके की मोटाई 0.80 से 0.90 सैं.मी.।
रस की मात्रा 30 प्रतिशत और घुलनशील तत्व (मिठास) 9-11 प्रतिशत, खटास 1.3-1.4 प्रतिशत और विटामिन सी 45-50 मि.ग्रा./100 मि.ली. रस।
उत्पादन 24-28 क्विंटल  प्रति एकड़।
नवम्बर-दिसम्बर माह में पकता है।