मौसमी
मौसमी के फल छोटे से मध्यम आकार का जिसकी लम्बाई 6.07 सैं.मी. और चैड़ाई 6.25 सैं.मी. होती है।
फल चिकना, जिसके ऊपर लम्बाई में धारियां और तले पर गोल छल्ला होता है।
फल पकने पर गहरे पीले रंग के हो जाते हैं जिनमें रस की मात्रा 30-35 प्रतिशत होती है।
छिलके की मोटाई 0.35 सैं.मी., फल में खटास केवल 0.25 प्रतिशत और कुल घुलनशील तत्व (मिठास) 10-12 प्रतिशत।
यह किस्म नवम्बर माह में पकती है।
फल 35-40कविन्टल प्रति एकड़।