कसूरी
यह कसूरी मेथी की अधिक उपज देने वाली किस्म है।
इसकी झाड़ीनुमा गुच्छेदार बढ़वार है, पत्ते तीन-फांकों वाले, फूल पीले और डालियों की शिराओं पर घने लगते हैं।
फलियां घासीय, चपटी, छोटी और हरे रंग की होती हैं।
पछेती फूलने वाली किस्म होने की वजह से इसकी कई कटाईयां ली जा सकती हैं।