बैक्टीरियल ब्लार्इट
लक्षण
• पत्तों पर भूरे व काले रंग के जलसिक्त धब्बे बनते हैं।
• नमी के मौसम में ये धब्बे आपस में मिलकर बड़े आकार के हो जाते हैं। बाद में ये धब्बे तनों व फलियों पर भी दिखार्इ देते हैं।
• ग्रसित पौधे सूख जाते हैं।
बैक्टीरियल ब्लार्इट का नियंत्रण
• बीज उपचार के बाद भी यदि फसल में बैक्टीरियल ब्लार्इट के प्रकोपकी शुरुआत होते ही या 55 से 60 दिन की फसल होने पर 30 ग्राम स्ट्रैप्टोसाइक्लिन एवं 200ग्राम कॉपर आक्सीक्लोरोईड को 200 लीटर पानी में मिलाकर 15 से 20 दिन के अन्तर पर दो छिडकाव अवश्य करें।