हिसार घीया संकर 35
यह घीया की संकर किस्म है |इसके फल आकर में लगभग बेलनाकार तथा दरमियाने होते है |
इस किस्म को गर्मी व बरसात दोनों मौसमों में उगाया जा सकता है।
बेल में फल ज्यादा संख्या में लगते हैं तथा बेलों की बढ़वार भी अच्छी होती है। बेल पर फल ज्यादा संख्या में लगते हैं तथा बेलों की बढ़वार भी अच्छी होती है |कच्चे व खाने योग्य फलों की औसत लंबाई 25-30 सैं.मी. व फलों का रंग हल्का हरा होता है।इसकी औसत पैदावार 120-140 कविन्टल प्रति एकड़ है।