वृद्धि नियामकों का प्रयोग
दो व चार सच्ची पत्तियां आने की अवस्था में पत्तों पर 100 पी.पी.एम.(4 मि.ली. इथरेल 50 प्रतिशत को 20 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़) का छिड़काव करने से प्रति पौधा मादा फूल ज्यादा लगते हैं व अन्ततः पैदावार बढ़ जाती है। कोई चिपचिपा पदार्थ घोल में अवश्य मिला लें।