एच एल बी-25
यह एक अगेती व अधिक तापमान को सहन करने वाली किस्म है।
इसकी पत्तियां हरी होती हैं। फल 10-12 सैं.मी. लम्बे, 3 सैं. मी. मोटे व चमकीले बैंगनी रंग के होते हैं।
यह किस्म दोनों ऋतुओं के लिए उपयुक्त है।
शरद ऋतु में इसकी पैदावार हिसार प्रगति किस्म के बराबर हो जाती है। बसन्तकालीन फसल में इसकी पैदावार 90-100 क्विंटल प्रति एकड़ होती है जो हिसार प्रगति से 25-30 प्रतिशत अधिक है।