गुरदासपुर बेधक
Ø इसकी सूण्डी के शरीर पर लम्बार्इ के बल चार लम्बी, गहरी जामुनी रंग की धारियां होती हैं।
Ø छोटी सूण्डियां ऊपर की कच्ची पोरियों में आंख के रास्ते घुस कर छल्लेनुमा ढंग से खाती हैं। पहले बीच का पत्ता व बाद में पूरी चोटी सूख जाती है।
Ø थोड़ा झटका देने पर गन्ना खार्इ हुर्इ जगह से टूट जाता है।
Ø गुरदासपुर बेधक जुलार्इ से सितम्बर तक गंभीर रूप से हानि पहुंचाता है