चोटी बेधक (टॉप बोरर) की रोकथाम


ü  अप्रैल से जून तक ग्रसित पौधों को जमीन की सतह से गहरा काटकर नष्ट कर दें।

ü  अप्रैल से जून तक पत्तों पर चिपके कत्थर्इ रंग के बालों के गुच्छों से ढके अण्ड-समूहों  को  भी  इकट्ठा करके नष्ट करें।

ü  अप्रैल अंत से मर्इ के प्रथम सप्ताह तक प्रति एकड़ 150 मि.ली. रार्इनेक्सीपायर (कोराजन) 20 र्इ.सी. को 400 लीटर पानी में मिलाकर पीठ वाले पंप से मोटा फव्वारा बनाकर फसल के जड़ क्षेत्र में डालकर हल्की सिंचार्इ करें। इससे चोटी बेधक के साथ कनसुआ की रोकथाम भी हो जाती है।

ü  जून के अन्त में चोटी बेधक का आक्रमण 15 प्रतिशत से अधिक हो, 13 कि.ग्रा. कार्बोफ्यूरान (फ्यूराडान) 3-जी या 8 कि.ग्रा. फोरेट (थिमेट/फोराटोक्स/यूमेट 10 सी. जीया वोलफोर) 10-जी प्रति एकड़ खुड्डों के साथ-साथ डालें तथा हल्की सिंचार्इ करें।

ü  मर्इ के महीने में मोढ़ी शरद्कालीन फसल में इस कीट का आक्रमण 5 प्रतिशत से अधिक हो तब भी ऊपरलिखित किसी एक कीटनाशक का प्रयोग अवश्य करे