जड़ बेधक
Ø सूण्डी दूधिया रंग की व बिना धारी के होती हैं।
Ø सूण्डियां जड़ को नहीं खातीं अपितु जड़ के ऊपर के भाग में सुरंग बनाकर तन्तुओं को खाती हैं।
Ø ग्रसित पौधों के बाहर के पत्ते पहले सूखते हैं व बाद में गोभ सूख जाती है जो खींचने पर आसानी से बाहर नहीं निकलती।
Ø वर्षाकाल में जड़ बेधक के कारण पौधों के पत्ते पीले पड़ कर सूख जाते हैं।