चेपा

       ये कीड़े फरवरी-मार्च में गेहूँ की पत्तियों और बालियों से रस चूसते हैं। 12 प्रतिशत बालियां या सबसे ऊपर के पत्ते पर चेपा के समूह (एक समूह में 10 कीट तक हों) मिलें तो कीटनाशक का छिड़काव कीजिए।

रोकथाम:

       400 मि.ली. मैलाथियान 50 र्इ.सीको 250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़कें।