खाद एवं उर्वरक

 खाद एवं उर्वरक

लगभग 20 टन गोबर की खाद, 50 किलोग्राम नाइट्रोजन (200 किलोग्राम किसान खाद), 20 किलोग्राम फास्फोरस (120 किलोग्राम सुपर फास्फेट) व 20 किलोग्राम पोटाश (32 किलोग्राम म्यूरेट आफ पोटाश) प्रति एकड़ डालें। पूरी गोबर खाद, फास्फोरस तथा पोटाश और 1ध्3 नाइट्रोजन की मात्रा पौध लगाने से पहले देनी चाहिए। 

बाकी नाइट्रोजन की मात्रा बाद में खड़ी फसल में दो बार करके छिड़क देनी चाहिए।

 जिंक सल्फेट 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से इस फसल के लिए उपयोगी पाया गया है।