बिजाई की विधि

 बिजाई की विधि   

अच्छी पैदावार व जड़ों की गुणवत्ता के लिए शलगम की बिजाई हल्की डोलियों (मेड़ों) पर करनी चाहिए।
डोलियां सीधी व एक जैसी ऊंची हों तथा उनकी दोनों तरफ से थपाई कर देनी चाहिए। डोलियों के बीच का फासला 30-45 सैं.मी. और पौधों का परस्पर फासला करीब 6-8 सैं.मी. होना चाहिए।
डोलियों की चोटी पर 2-3 सैं.मी. गहरी नाली बनाकर बीज बोना चाहिए।