खाद एवं उर्वरक

 खाद एवं उर्वरक

औसत दर्जे की जमीन के लिए गाजर की फसल के लिए  लगभग 20 टन गोबर की सड़ी खाद प्रति एकड़ जुताई करते समय डालें।
24 किलोग्राम नाइट्रोजन व 12 किलोग्राम फास्फोरस (शुद्ध) प्रति एकड़ की दर से दें। गाजर में 12 कि.ग्रा. पोटाश (शुद्ध) की अतिरिक्त मात्रा प्रति एकड़ की दर से देना अति आवश्यक है।
पोटाश की यह मात्रा ऐसी जमीन में भी जहां पोटाश की पर्याप्त मात्रा हो डालनी चाहिए।
गाजर में नाइट्रोजन की आधी मात्रा तथा सिंगल सुपर फास्फेट व मयूरेट आफ पोटाश की पूरी मात्रा बिजाई के समय खेत में लगाएं। नाइट्रोजन की शेष मात्रा करीब 3-4 सप्ताह बाद खड़ी फसल में लगाकर मिट्टी चढ़ा दें।