एच जी 17

एच जी 17 

लहसुन की यह किस्म हरियाणा राज्य के लिए अच्छी पैदावार देने वाली पाई गई है।
इस किस्म की गांठें सफेद, सुगठित व 25-30 ग्राम वज़न वाली होती हैं।
प्रति गांठ 28-32 कलियाँ पाई जाती हैं।
यह किस्म गुलाबी दाग रोग के लिए कुछ हद तक प्रतिरोधी है।
यह किस्म बिजाई के 160-170 दिन पश्चात् तैयार हो जाती है।
इसकी औसत पैदावार 50 क्विंटल प्रति एकड़ होती है।