एग्रीफाऊंड डार्क रेड
एग्रीफाऊंड डार्क रेड
इस किस्म के कन्द गहरे लाल रंग के व गोलाकार होते हैं।
यह किस्म 140 से 150 दिन में पक कर तैयार होती है।
इसमें तीखापन निपाद-53 से अधिक होता है।
इसकी औसत पैदावार 110 से 120 कविन्टल प्रति एकड़ है।
भूमि की तैयारी
भूमि की तैयारी
2-3 जुताई के बाद समतल क्यारियां व सिंचाई की नालियां बना लें।
पौध तैयार करना
पौध तैयार करना
बिजाई का सही समय : मध्य जून है
बीज की मात्रा : 5-6 किलोग्राम बीज प्रति एकड़
खरीफ प्याज की पौध तैयार करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिये।
1.पौधशाला (नर्सरी) सिंचाई स्रोत के समीप होनी चाहिये।
2.पौधशाला छायादार व ऊंचे स्थान पर होनी चाहिये जहां पौधों का अधिक धूप, गरम हवा व अधिक बरसात के पानी से बचाव हो सके।
3.नर्सरी की क्यारियां ऊंची (उभरी) होनी चाहियें।
4.गर्म हवा व तीखी धूप से बचाव के लिए नर्सरी को छप्पर बना कर ढ़कना चाहिये या नर्सरी के ऊपर पाॅलिथीन के जाल द्वारा छाया करनी चाहिये।
5.आर्द्रगलन रोग से बचाव के लिए बीजोपचार और पौध उपचार आवश्यक है इसके लिए कैप्टान या थाइरम (2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज) दवा का प्रयोग करें।