हिसार प्याज 4
हिसार प्याज 4
इस किस्म के प्याज के कंद गुलाबी लाल रंग व ग्लोबूलर आकर के होते हैं।
इसके कंद में कुल घुलनशील तत्व की मात्रा 14.2 प्रतिशत होती है।
इस किस्म की खड़ी फसल में फूल वाले डण्ठल व भण्डारण में फुटाव बहुत ही कम होता है।
यह किस्म 130-135 दिन में तैयार होकर लगभग 132 क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार देती है।