हिसार शक्ति

हिसार शक्ति 

यह अगेती पकने वाली, विषाणु रोगों की प्रतिरोधक उन्नत मसाले की किस्म है।
फल गुच्छों में (5-6 फल) ऊपर की ओर लगते हैं।
फलों की लम्बाई 7-8 सैं.मी. तथा मोटाई लगभग 1.0-1.2 सैं.मी. होती हैै।
लाल पके फलों में ओलेरेसिन की मात्रा 12 से 15 प्रतिशत होती है।
औसत पैदावार 50-55 क्विंटल प्रति एकड़  है जिससे लगभग 6-8 
क्विंटल लाल सूखी मिर्च प्राप्त की जा सकती है।
इस किस्म की मोढ़ी (पेड़ी) फसल ली जा सकती है।