अगेती झुलसा रोग

अगेती झुलसा रोग लक्षण
गोल और तिकोने गहरे-भूरे या काले दाग पत्तों और फलों पर पड़ जाते हैं।
तने पर पहले अंडाकार और फिर बेलनाकार से धब्बे बन जाते हैं जिससे पौधे सूखकर मर जाते हैं।
फलों पर धब्बे टहनी की तरफ से आरम्भ होते हैं।

रोकथाम 

क)नर्सरी में अधिक सिंचाई न करें।
(ख)खूब गली-सड़ी खाद डालें।
(ग)आर्द्रगलन बीमारी के लिए बताई गई दवाई से बीज का उपचार करें।
(घ) फसल पर जीराम/जीनेब/ /मैनकोजे़ब (इण्डोफिल एम-45) का 400 ग्राम प्रति एकड़ (200 लीटर पानी में) के हिसाब से 10-15 दिन के अन्तर पर छिड़काव करें।