सैनिक कीट

यह छुट-पुट कीट है और इसका प्रकोप सितम्बर-अक्तूबर में होता है। छोटी सूण्डियां गोभ के पत्तों को खाती हैं और बड़ी होकर अन्य पत्तों को भी छलनी कर देती हैं। प्रकोपित खेतों में इसका मल प्राय: देखा जाता है।

नियन्त्रण

सैनिक कीट की रोकथाम के लिए 10 कि.ग्रा. मिथार्इल पैराथियान 2 प्रतिशत धूड़ा प्रति एकड़ के हिसाब से धूड़ें।