हिसार अरुण
हिसार अरुण :
यह एक अगेती किस्म है।
रोपाई के लगभग 70 दिनों के पश्चात् फलों की पहली तोड़ाई की जा सकती है।
इसके पौधे छोटे और फल पौधों पर काफी संख्या में लगते हैं।
इस किस्म के फल सामान्य तौर पर लगभग एक ही समय पर पकते हैं जो मध्यम से बड़े आकार के होते हैं।
इसकी औसत उपज 120 कविन्टल प्रति एकड़ है।