संकर किस्म ए ए एच-1

• अप्रैल में बुवार्इ के लिए उपयुक्त
• इस किस्म का पौधा 150 सेंटीमीटर ऊँचा, बेंगनी लाल रंग के पत्ते व तने वाला होता है
• इस किस्म के फूल हल्के पीले रंग के तथा पुंकेसर पीले रंग के होते है
• अक्तूबर तक पूरी तरह से खिल जाती है
• औसत कपास पैदावार 10 क्विंटल/एकड़