एच एम-4

• यह एक मध्यम अवधि वाली एकल संकर किस्म है।
• इस किस्म को दाने तथा बेबीकॉर्न दोनों के लिए उपयुक्तकिस्म
• यह बेबीकॉर्न के लिए सबसे उपयुक्त किस्म है, बेबीकॉर्न तैयार होने मेंलगभग 50 दिनों का समय लगता है।
• पकने का समय दानों के लिए रबी में 160-165 दिन
• भुट्टे लम्बे व मोटे तथा दाने नारंगी रंग के,मोटे एवं उभरे हुए होते हैं
• बेबीकॉर्न की औसत पैदावार 5-6क्विंटलप्रति एकड़ है परन्तु दानों की पैदावार रबी में 27-29 क्विंटल/एकड़