हरियाणा चना न. 3
• यह किस्म केवल सिंचित क्षेत्रों में नवम्बर के पहले सप्ताह में बिजाई के लिएअनुमोदित
• इस किस्म के पौधे ऊँचे,मामूली फेलाव लिए, लगभग सीधे बढ़ने वाले
• पतियाँ चौड़ी व गहरे रंग की होती है
• आकर्षक पीले रंग के मोटे दाने
• उखेडारोग, अंगमारी (ब्लाइट) जड़ गलन व अन्य बिमारियोंके प्रति अवरोधी
- औसत पैदावार 8 से 10 क्विंटल /एकड़