बी एच 393

      समस्त हरियाणा के सिंचित क्षेत्रों में समय की बिजाई के लिए उपयुक्त

      पछेती बुआई करने पर दानों में माल्ट की मात्र कम हो जाती है

      दानें हल्के पीले रंग लिए मध्यम आकार के तथा छिलका पतला  

      अगेती पकाई तथा माल्ट के लिए अति उत्तम

      मोल्या, पीला  व भूरा रतुआ  अवरोधी तथा चेपा के प्रति सहनशील

      पकने का समय 122 दिन

      माल्ट की प्रतिशत 90 प्रतिशत

      औसत पैदावार 19 क्विंटल /एकड़