सैनिक कीट
इस कीट का प्रकोप सितम्बर-अक्तूबर में होता है। छोटी सूण्डियां गोभ के पत्तों को खाती हैं और बड़ी होकर अन्य पत्तों को भी छलनी कर देती हैं। प्रकोपित खेतों में इसका मल प्राय: देखा जाता है।सैनिक कीट की सुंडी अलग अलग रंगों में दिखाई देती है। यह कीट कम गर्मी तथा नमी के मौसम में बहुत अधिक मात्र में समूह में होता है तो गहरे काले रंग का होता है। जबकि यह कीट गर्म एवं नमी वाले मौसम में गहरे और हल्के भूरे रंग का होता है। पत्तियों पर अधिक नुक्सान होने पर इसकी सुंडियां मक्की के भुट्टे को भी नुक्सान पहुंचती है।