नियन्त्रण एवं सावधानियां

       इसकी रोकथाम के लिए फसल उगने के 10वें दिन से शुरू करके छिड़काव हर 10 दिन के अन्तर पर नीचे दिये गये ढंग से करें।

       पहला छिड़काव उगने के 10दिन बाद 200 ग्राम कार्बेरिल (सेविन/ हैक्साविन/कार्बाविन) 50 घु. पा. को 200लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ करें।

       दूसरा छिड़काव उगने के 20दिन बाद 300 ग्राम कार्बेरिल 50 घु.पा. को 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ करें।

       तीसरा छिड़काव उगने के 30दिन बाद 400 ग्राम कार्बेरिल 50 घु.पा. को 400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ करें।

       चौथा छिड़काव उगने के 40दिन बाद तीसरे छिड़काव की तरह ही करें।

नोट : छिड़काव गोभ में ही करें।

सावधानियां : 

कटाई के उपरांत मक्की फसल के अवशेष खेत सेबाहर निकालकर तथा गर्मियों में खेत की गहरी जुताई करके तना छेदक का प्रकोप कम कर किया जा सकता है। 

ध्यान दें  : मक्की के पौधों को मैलाथियान और कार्बेरिल के प्रयोग के एक सप्ताह बाद तथा अन्य दवाइयों के तीन सप्ताह बाद ही पशुओं को खिलायें।