तना छेदक

मक्की का यह सबसे अधिक हानिकारक कीट है। इसका आक्रमण उगने के शीघ्र बाद शुरू हो जाता है। इसकी सूंडियां तनों में सुराख करके पौधों को खाती हैं जिससे छोटी फसल में पौधों की गोभ सूख जाती है इस अवस्था को डेड हार्ट कहते हैं इस अवस्था में पौधा मर जाता है।  बड़े पौधों में बीच के पत्तों पर सुराख बन जाते हैं। इस कीट के अधिक आक्रमण के कारण मक्की की फसल की पैदावार बहुत कम हो जाती है।